Wicket-keeper batsman KL Rahul has named Rohit Sharma as his favorite batsman. He said that like some players forget everything after seeing the batting of Sachin Tendulkar, something like this happens with me after seeing Rohit Sharma batting.
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने विराट कोहली को न रोहित शर्मा को अपना फेवरेट बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा कि जैसे कुछ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखकर सबकुछ भूल जाते थे वैसा ही कुछ उनके साथ रोहित को देखने के बाद होता है।आज तक से बात करते हुए राहुल ने रोहित की जमकर तारीफ की और बताया कि कैसे उनके भरोसे ने ही उनके अंदर आत्मविश्वास जगाया।
#KLRahul #RohitSharma #ViratKohli